विधायक भेट मुलाकात :MLA देवेन्द्र यादव ने जमींन  में बैठकर सुनी लोगो की समस्या ....
त्वरित ख़बरें - निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरो

सेक्टर -7 के दोनों वार्डो लोंगो के साथ हुई शहर विकास पर चर्चा और विकास की बाते

भिलाई - भिलाई नगर विधायक माननीय देवेंद्र यादव और MIC सदस्य सह कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का सेक्टर 07 रेलवे कॉलोनी बस्ती में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की कम उपस्थिति संख्या से उनके लोकप्रियता एवं जवाबदेही में भारी कमी से इंकार नहीं किया जा सकता है।आगामी 06 माह में विधान सभा चुनाव होने के कारण महोदय जमीन पर बैठ रहे हैं ये चलाकी पब्लिक जानती है।

आगामी 06 माह में विधान सभा चुनाव होने के कारण महोदय जमीन पर बैठ रहे हैं ये चलाकी पब्लिक जानती है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations