उपसरपंच लापता : 36 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, ग्रामीणों ने जताई अनहोनी की आशंका...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. महेंद्र 6 सितंबर की रात से वापस घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर बिर्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि 36 घंटे बाद भी पुलिस उपसरपंच को नहीं ढूंढ पाई है.जानकारी के मुताबिक, उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात 10 बजे से लापता है. आसपास ढूंढने और परिचितों से पूछने के बाद भी महेंद्र नहीं मिला तो परिजनों ने बिर्रा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.36 घंटे के बाद भी उपसरपंच का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं ग्रामीणों ने अनहोनी होने की आशंका जताई है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations