टोलागांव स्कूल में किसान युवा मंडल ने कराया न्योता भोज
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

अंबागढ़ चौकी। शासकीय प्राथमिक शाला टोलागांव में  किसान युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासी टोलागांव  द्वारा न्योता- भोज प्रधान पाठक भजन लाल साहू के मार्गदर्शन से  प्रत्येक सप्ताह विकास खंड अंबागढ़ चौकी,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में आयोजन किया जा रहा है। टोलागांव स्कूल के प्रधान पाठक श्री भजन लाल साहू ने बताया कि ग्राम के नागरिक न्योता भोज में सहयोग के लिए बड़े सम्मान साथ आगे आकर सहयोग कर रहे है।

जिसमें बच्चों को खीर पुड़ी मीठा केला अंगूर पौष्टिक भोजन प्रदान किए। केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।

न्योता भोज प्राप्त कर बच्चें बहुत आनंदित एवं प्रसन्न हुए। जिसमें प्रधान पाठक श्री भजन लाल साहू, रूपेश्वरी साहू,नीलकंठ कोमरे, देवसिंग सोनवानी, गिरधर लाल सोनवानी, प्रदीप निर्मलकर,राधा कोमरे,कुबेर सोनवानी, राजू निर्मल,गणेश सोनवानी, योगेश्वरी सेवता,रामप्यारा सोनवानी, तिलक सोनवानी, अक्तू राम कोमरे,महेंद्र कोमरे, ओमप्रकाश कोमरे, रामावतार सोनवानी, यसवंत निर्मलकर, मन्नू निर्मलकर, नोहर,संजू,दिनेश, रामचंद निर्मलकर ,समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations