छत्तीसगढ़ लोक धरोहर की शानदार प्रस्तुति लालकिले पर 15 अगस्त
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संचालनालय संस्कृति विभाग नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लालकिला में छत्तीसगढ़ लोक धरोहर सांस्कृतिक संस्था अहिवारा, दुर्ग के कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। यह दल संस्था के निर्देशक डॉ. लीलाधर दास के निर्देशन में 20 कलाकारों के साथ मंचित हुआ।
इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने प्रातः 7:30 बजे लालकिले पर ध्वजारोहण कर 21 तोपों की सलामी दी। इसके साथ ही 2 हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा हुई, जिसने समारोह का माहौल और भी भव्य बना दिया। इस अद्भुत पल का आनंद छत्तीसगढ़ लोक धरोहर के कलाकारों ने भी हजारों देशवासियों के साथ लिया और "छत्तीसगढ़ महतारी जय" तथा "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और परिधानों ने देशभर के दर्शकों को आकर्षित किया। लोगों ने कलाकारों के साथ फोटो और सेल्फी लेकर इस क्षण को यादगार बनाया।
संस्था के निर्देशक डॉ. लीलाधर दास ने बताया कि यह उनका दिल्ली में 14वां अवसर है, जब वे लालकिले पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने गुजरात, भुवनेश्वर (उड़ीसा), सूरजकुंड (हरियाणा), मध्यप्रदेश समेत अनेक स्थानों पर छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति का सफल प्रदर्शन किया है।
इस आयोजन में नोडल अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ से भानु प्रताप मरकाम तथा दिल्ली से लोकेश धु्रव ने मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम से वापसी पर 17 अगस्त को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर प्रभारी इंस्पेक्टर डॉ. तरूणा साहू ने कलाकारों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस सफल आयोजन पर छत्तीसगढ़ लोक धरोहर की टीम ने दिल्ली में माननीय अरुण साव (उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़) एवं माननीय विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ के हजारों कला-प्रेमियों, समाजसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने संस्था के कलाकारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।



Facebook Conversations