*चौकी जेवरा सिरसा की कार्यवाही*
.*शराब पीने के लिये पैसा नहीं देने पर चाकू से हमला*
.*हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
.*घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त*
.*न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल*
----000----
चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में *प्रार्थी कमल कुंभकार* पिता रामपाल कुंभकार उम्र 30 वर्श साकिन ग्राम सिरसाखुर्द वार्ड नं 09, गौरिया मोहल्ला चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव चौकी उपस्थित आकर *रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/08/2025 के रात्रि लगभग 09:00 बजे प्रार्थी नया तालाब सिरसाखुर्द के पास खडा था। उसी समय सिरसाखुर्द का ही रहने वाला प्रहलाद यादव आया और प्रार्थी से शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगा। जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रहलाद यादव मां बहन की अश्लील गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास मे रखे धारदार हथियार से मारा है। मारने से दांये हाथ के पंजा एवं सिर के बाये तरफ चोट लगकर खून निकला है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 296,119(1),351(2) बीएनएस, एवं 25. 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* रिपोर्ट पर चौकी जेवरा सिरसा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण के *आरोपी को चंद घण्टो में गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से आज दिनांक 05.08.2025 के 12.55 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।*
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि बसंत राम भोई, आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर, आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
नाम आरोपी:- प्रहलाद यादव पिता स्व. रमेशर यादव उम्र 53 वर्ष पता सिरसाखुर्द, वार्ड नं. 09. चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग
जप्ती:- एक धारदार चाकू जिसकी फल की लम्बाई 6.1 इंच, चौडाई 2.5 सेमी, मुठ की लम्बाई 4.5 इंच कुल लम्बाई 10.6 इंच

Facebook Conversations