13 फरवरी 2023
राजनांदगांव । ग्राम मुड़पार में हिन्दू राष्ट्रोत्कष अभियान महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, दिव्य राम कथा, विराट संत समागम, हिंदू राष्ट्र विशाल धर्म सेना, एवं समस्त ग्राम वासियों ने स्वामी श्री शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का पावन आगमन हुआ। आगमन होने पर कलश शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत किया गया एवं जय कारों के उदघोष के साथ हर हर महादेव जय श्री राम का नारा करते हुए भव्य स्वागत किया। एवं आरती उतारकर स्वागत सम्मान किया।

Facebook Conversations