राजनांदगांव I सावन माह तीसरे सोमवार 28 जुलाई 2025 को शहर के सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई । भक्तों द्वारा भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक , बेलपत्र , कनेर , फुडहर धतूरा पुष्प श्रीफल आदि भेंट कर कपूर दीप से आरती किये है । रानी मंदिर समिति छुईखदान के संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि सावन माह 2025 में चार सोमवार पड़ने पर भोलेशंकर की पूजा होगी । पं प्रदीप मिश्रा जी के कथन एक लोटा जल सभी समस्या का हल एवं सावन शिवरात्रि पूजा का भक्त जन अनुसरण कर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं पाठ उद्घोष से मंदिर परिसर गुंजित रहा है । प्रतिवर्ष अनुसार महिला रामायण मंडली बाईसाहब मंदिर एवं जय मां काली बजरंग रामायण मंडली जस समिति एवं शक्ति मंदिर रामायण भजन मंडली छुईखदान द्वारा सभी मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन किया जाता है । राजपरिवार के लतारानी लाल जे के वैष्णव ने शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा किये । शिवालयों सहित शहर में भक्त जन द्वारा ऊं नमः शिवाय , हर हर महादेव की भक्ति भाव से गूंजित रहा। भक्त जनों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों की कथा , महामृत्युंजय मंत्र जाप , श्री शिव चालीसा पाठ एवं शिव तांडव स्तोत्र पाठ किया जाता है । सावन माह में अच्छी बारिश से भक्त गण भोलेनाथ की पूजा प्रसन्नता से किये।

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग


Facebook Conversations