डोंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई: मोहल्ले में हंगामा कर रहे युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख

शहर में अपराधों के रोकथाम हेतु की जा रही है बदमाशों पर लगातार कार्यवाही...

डोंगरगढ़ I श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में लगातार गश्त एवं पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसी कड़ी में दिनांक 31.08.2025 को लगभग 11:45 बजे ब्राम्हण पारा, डोंगरगढ़ निवासी पवन यादव पिता राजकुमार यादव (उम्र 26 वर्ष) मोहल्ले में शांति भंग कर रहा था तथा मारपीट पर आमादा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और समझाइश दी, लेकिन न मानने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि कोई शांति भंग करता है या अपराध करता है तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations