शहर से होने लगा कचरो का सफाया, सड़क व चौक चौराहों से झिल्ली,पन्नी एवं कचरे का हो रहा है उठाव:
त्वरित खबरे :

14 मई 2023

दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र के सड़कों के किनारे से झिल्ली,पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मी प्रतिदिन प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का उठाव कर रहे है,जिससे रहवासी क्षेत्रों में कचरे का ढेर समाप्त हो रहा है। स्वच्छता कार्य के तहत निगम प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है, सभी जोन द्वारा टीम बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में कचरे का सफाया करने लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सड़कों के किनारे बिखरे हुए झिल्ली,पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि बिखरे हुए प्लास्टिक का कचरा हवा में उड़ने से गंदगी फैलता है। झिल्ली, पन्नी का कचरा नालियों में जाने के कारण पानी निकासी में अवरोध उत्पन्न करता है, जिससे नाली सफाई करने में काॅफी दिक्कत होती है।स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा प्रतिदिन दोनो पालियों की सफाई कार्य की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ ही नालियों की सफाई किया जा रहा है।नगर निगम के स्वच्छता कर्मी कचरे का उठाव करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है। निगम के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए सड़क, नालियों की सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा प्रतिदिन सुबह वार्डों में निरीक्षण कर रहे है तथा सफाई कर्मचारियों व सुपर वाइजरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारी वार्डों में प्रतिदिन गली, मोहल्लों, मुख्य सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं। निगम क्षेत्र से कचरा पॉइंट को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations