शांतिकुंज से दिव्य अखंड ज्योति का धर्मनगरी में आगमन....
भारत के महान युगदृष्टा, हरिद्वार में शांतिकुंज आश्रम एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा 1926 में प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्व शांति की भावना के साथ अखंड ज्योति रथ संपूर्ण देश भर में भ्रमण करते हुए धर्मनगरी डोंगरगढ़ में कल 7 अगस्त को आगमन हो रहा है। अखंड ज्योति रथ मां बम्लेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा के रूप में पूरे नगर का भ्रमण करेगा। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सदस्य सतीश साहू एवं साथियों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है।

Facebook Conversations