सेक्टर 10 पेट्रोल पंप के मैनेजर ने, प्रेस कार्यालय में लड़की भेजकर प्रधान संपादक को 376 केस में फ़साने की रची साजिश
समाचार / त्वरित खबरें अखबार के प्रधान संपादक को विपिन बंसल द्वारा खरीदने की कोशिश की गई जिसका ऑडियो आप सभी पाठकों ने सुना ही है, इसी तरह विपिन बंसल जो भिलाई स्थित सेक्टर 10 पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं उसके द्वारा एक और घिनौना कार्य किया गया, यह कार्य ऐसा की लोग सोच भी नहीं सकते कि कोई आदमी इतना गिरा हुआ कैसे हो सकता है, विपिन बंसल द्वारा त्वरित खबरें कार्यालय में प्रधान संपादक को फसाने के लिए एक लड़की भेजा गया उस लड़की को यह बोलकर भेजा गया कि कार्यालय में प्रधान संपादक को बातों में फंसाए और ऐसा फंसाए कि उसके ऊपर 376 का मामला बने | इस तरह की गन्दी एवं गिरी हुई हरकते विपिन बंसल द्वारा किया गया अपनी गलतियों को ना देखते हुए विपिन बंसल द्वारा देश का चौथा स्तंभ कहलाए जाने वाला पत्रकार जगत को बदनाम करने की साजिश किया गया | विपिन बंसल जैसे लोग जानबूझकर अपनी गलतियों को छुपाने के लिए दूसरे को बदनाम करने चले हैं पत्रकार जगत को खरीदने वाले विपिन बंसल को शासन प्रशासन क्या दंड देती है यह देखना है विपिन बंसल जैसे तुच्छ मानसिकता वाले के ऊपर शासन क्या कार्रवाई करती है या छत्तीसगढ़ शासन मेहरबान होती है | यह आने वाला समय बताएगा जिस लड़की को कार्यालय भेजकर फंसाने की साजिश की गई थी उस लड़की का वीडियो हम आप सभी पाठकों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं लड़की की स्वयं की जबानी सुने, कि उसे किस तरह विपिन बंसल ने मिलने बुलाया और किस तरह से विपिन बंसल द्वारा बोला गया है कि प्रधान संपादक को किस तरह से फसाया जाए | इस तरह के मामले को अधीनस्थ कार्यालयों में पुलिस थाना सुपेला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महानदी भवन अपर सचिव सभी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है शिकायत किया गया है, देखते हैं छत्तीसगढ़ शासन ऐसे संगीन मामलों पर एक पत्रकार के ऊपर झूठा आरोप लगाने वाले विपिन बंसल के ऊपर क्या कार्रवाई करती है या आंखें मूंदे बैठती है | इससे पता चल ही जाएगा की शासन जो अपने चुनाव के समय लोगो को यह आश्वाशन देते फिरते है की हमारी सरकार आएगी तो किसी भी जनता को किसी तरह की परेशानी नही होगी सब कुछ अच्छा होगा इस तरह का आश्वासन झूठा है या सही यह सभी बाते लोगो के समक्ष उजागर हो ही जाएगा |
Facebook Conversations