डिंडौरी 09 सितंबर 2022
पत्नी ने पति से खर्चे को लिए 30 हजार रुपए मांगे। पति ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के मौत के बाद पति ने शव को उतारकर घर पर ही रख लिया। चार दिन बाद पति ने खुद जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर, पति से पूछताछ शुरू कर दी।
यह घटनाक्रम डिंडौरी जिले की शहपुरा नगर परिषद का है। यहां कांजी हाउस के पास बने सरकारी क्वार्टर रहने वाले राजस्व निरीक्षक (आरआई) इंद्रपाल प्रधान की पत्नी ने चार दिन पहले आत्महत्या कर ली। इंद्रपाल ने बताया कि चार दिन पहले उसकी पत्नी ने उससे 30,000 रुपए मांगे थे। नहीं देने पर उसने फांसी लगा ली।
शराब पीने का आदी है आरआई
शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी में बताया कि नगर परिषद में आरआई इंद्रपाल प्रधान अपनी दूसरी पत्नी सीमा और ढाई की बेटी के साथ कांजी हाउस के बगल में रहता है। उसने जानकारी में बताया कि सीमा कमरे में फांसी लगाई, तो मैं भाग कर गया और उसकी रस्सी काट कर बिस्तर में लिटा दिया। वो बेहोश थी इसलिए सोचा कि कुछ देर बाद उठ जाएगी। मेरी भी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मैंने भाई को जानकारी दी। इसके बाद थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार इंद्रपाल प्रधान शराब पीने का आदी है।
पति बोला- तीस हजार रुपए नहीं दिए, इसलिये लगाई फांसी
आरआई इंद्रपाल प्रधान का कहना है कि पत्नी सीमा मुझसे चार दिन पहले तीस हजार रुपए मांग रही थी। मेरे पास पैसे नहीं थे, मैंने मना कर दिया कि अभी पैसे नहीं है। इसी बात को लेकर उसने फांसी लगा ली। मैंने उसे फंदे से नीचे उतार कर बिस्तर में लिटा दिया। सोचा कुछ देर होश आ जाएगा, लेकिन वह नहीं उठी।

Facebook Conversations