मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, 10 की मौत की आशंका...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, 10 की मौत की आशंका, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा हुआ है। गेंवरा रोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर से 10 यात्रियों की मौत की आशंका मौत है। मंगलवार को हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ। इस रेल हादसे में 25 से 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बिलासपुर कलेक्टर ने चार यात्रियों की शव मिलने की पुष्टि की है।

मेडिकल यूनिट पहुंची मौके पर

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं एसपी रजनेश सिंह, कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं।

पहले से ट्रेक पर खड़ी थी मालगाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार पटरी पर पहले से कोयला लदी हुई मालगाड़ी खड़ी हुई थी। उसी ट्रेक पर पीछे से पैसेंजर ट्रेन आकर टकरा गई। जिसके बाद मदद के लिए चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एक मासूम को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है।

पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम

बिलासपुर में गेंवरा रोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है। वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टक्कर कैसे हुई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations