राजनांदगांव I संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय पेंशनरों को सात महीनों के महंगाई राहत का भुगतान लम्बी प्रतीक्षा के बाद गत 25 जुलाई को मिलने पर राज्य के नगरीय निकाय पेंशनरों में हर्ष व्याप्त है।
प्रांताध्यक्ष डॉ. डी. सी. जैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शासन द्वारा
राज्य के नगरीय निकाय पेंशनरों को दिनांक 01/03/24 से 46% एवं दिनांक 01/10/24 से 50% महंगाई राहत का भुगतान किया जा रहा हैं परंतु महीनों से एरिअर का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री, सचिव एवं संचालक को पत्र लिखने के बावजूद एरिअर का भुगतान नहीं हुआ। अतः प्रांताध्यक्ष ने 18 जुलाई को संचालक को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया कि हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहार रक्षाबंधन को मद्दे नज़र रखते हुए एरिअर का भुगतान रक्षाबंधन के दो सप्ताह पूर्व किया जावे। प्रांताध्यक्ष डॉ जैन द्वारा ई-मेल भेजने पर तत्काल कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप एरिअर की राशि पेंशनरों के खाते में 25 तारीख़ को जमा कर दी गई। जिसके लिये प्रांताध्यक्ष डी सी जैन ने संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Facebook Conversations