खंडेलवाल समाज कुलभूषण संत शिरोमणि 1008 संत सुंदर दास जी का 429वां अवतरण दिवस राजनंदगांव खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन ने मनाया
फसल को फल एवं नामांकित किट का वितरण
चैत्र रामनवमी पर खंडेलवाल समाज रत्न संत शिरोमणि श्री श्री 1008 संत सुंदर दास महाराज जी के 429वें अवतरण दिवस पर खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल के नेतृत्व में केशर नगर स्थित संत जी की प्रतिमा की पूजा अर्चन एवं समापन कर संत के कृष्ण के 429वें अवतरण दिवस पर रत्न संत शिरोमणि 1008 संत दास महाराज जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। खंडेलवाल, उपराष्ट्रपति खंडेलवाल, प्रतीक खंडेलवाल विशेष आमंत्रित सदस्य देवेश खंडेलवाल नरेंद्र खंडेलवाल, सोशल मीडिया प्रभारी विकास खंडेलवाल कार्यकर्ता सदस्य प्रियांशु खंडेलवाल आदि ने स्वयंसेवक के रूप में मानव सेवा माधव सेवा कर अपने कार्यक्रम के प्रभारी शिवम खंडेलवाल एवं गौरव खंडेलवाल को धन्यवाद दिया।

Facebook Conversations