सर्पंच की अपील – "प्रशासन तत्काल कदम उठाए" "छत से पानी टपकता है, दीवारें गिरने को हैं… कहाँ जाएं?" – ग्रामीणों की आपबीती
ग्राम धारा (राजनांदगांव), 29 जुलाई 2025 I राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत धरा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव के कई कच्चे और अर्ध-पक्के मकानों की हालत खस्ता हो गई है। कई घरों की दीवारें दरक गई हैं, और छतों से पानी टपक रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव की सर्पंच श्रीमती आरती जांगेल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई परिवार बेघर होने की कगार पर हैं। उन्होंने प्रशासन से त्वरित राहत सामग्री, टेंट और मरम्मत सहायता की मांग की है।
"हमारे गांव में ज़्यादातर घर कच्चे हैं। बारिश ने हालत बिगाड़ दी है। बच्चे, बुजुर्ग – सब परेशान हैं। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा,
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का पानी घरों में घुस गया है, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी पर बुरा असर पड़ा है। कई परिवारों का राशन और जरूरी सामान भीग चुका है।
स्थानीय प्रशासन से निवेदन है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित निरीक्षण एवं सहायता पहुंचाई जाए ताकि ग्रामीणों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके।
यह सिर्फ़ एक गांव की कहानी नहीं है – यह उस हकीकत की तस्वीर है जहां विकास की बातें कागजों में होती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत हर बारिश में बह जाती है। ग्रामीण अब सोशल मीडिया और स्थानीय नेताओं के ज़रिए अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Facebook Conversations