सुरक्षा के लिए दुर्ग प्रशासन का बड़ा कदम | पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक...
दुर्ग I आज दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर दिशा-निर्देशों पर चर्चा की।
एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को पेट्रोल न दें। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने से दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लग सकती है, जबकि हेलमेट लगाने से जान बच सकती है।
एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी लोग मिलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के महत्व पर भी जोर दिया और सुरक्षित वातावरण बनाने की अपील की।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने भी नियमों का पालन सख्ती से करने को कहा। बैठक में संचालकों ने अपनी समस्याएँ बताईं और दिशा-निर्देश लागू करने पर सहमति जताई। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पंप संचालकों को पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर उपलब्ध कराए और कहा कि किसी भी परेशानी पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
Facebook Conversations