डोंगरगढ़ की प्रथम बालिका NIT-an, बनी पूर्वी साहू...
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

डोंगरगढ़ की प्रथम बालिका NIT-an, बनी पूर्वी साहू।

डोंगरगढ़- धर्मनगरी के बुधवारी पारा निवासी संत कुमार साहू की सुपुत्री पूर्वी साहू का NIT इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में चयन होने के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल डोंगरगढ़ की ओर से उनके निवास स्थान में जाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया गया।

वीर बजरंगियों ने छोटी बहन पूर्वी को नगर की प्रथम NIT-an बालिका बनने पर बधाई देते हुए सुरक्षा का वचन दिया साथ ही उन्हें निश्चिन्त हो कर अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सफलता के नए आयाम तय करने के लिए प्रेरित किया।

पूर्वी की सफलता पर उनके परिजनों, इष्ट मित्रों एवं सामाजिक बंधुओं ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations