डोंगरगढ़ –करवारी बरसाती पानी में बही सड़क....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

डोंगरगढ़ –करवारी बरसाती पानी में बही सड़क....

बीते दिनों डोंगरगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यक्त करके  रख दिया। निचले इलाकों में जल भराओ से बाढ़ जैसे हालात उत्पादन हो गए। इसी बारिश में ग्राम करवारी को ग्राम कलकस्सा से जोड़ने वाली W.B.M (कच्ची) सड़क 2 स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासीयों को जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से खेती किसानी पर भी प्रभाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों की मांग है की उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए नहीं तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations