ढारा पंचायत में दूसरे गांवों की छोड़ी गई गायों से फसल को भारी नुकसान
त्वरित खबरें / आभा किंडो रिपोर्टिंग

स्रोत: ग्राम पंचायत ढारा | सरपंच – आरती जांगेल

ढारा (छ.ग.) – ग्राम पंचायत ढारा के किसान इन दिनों भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रोज़ रात में दूसरे गांवों से सैकड़ों की संख्या में गायों को जानबूझकर छोड़ दिया जाता है, जिससे खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है।


स्थानीय किसानों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन आवारा मवेशियों के कारण न केवल उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर रहा है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी भारी हो रहा है।


गांव की सरपंच श्रीमती आरती जांगेल ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा –

Image

“ग्रामवासियों की यह समस्या बिल्कुल जायज़ है। पंचायत स्तर पर हम लगातार निगरानी करवा रहे हैं, पर यह अब प्रशासनिक स्तर का मामला बन चुका है।”

ग्रामवासियों की मांग है कि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations