छुरिया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पकड़े गए गौ तस्कर....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

छुरिया विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पकड़े गए गौ तस्कर  

विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एक और बड़ी कामयाबी मिली महाराजपुर  से होते पिकप जा रहा था तभी हमारे बजरंगी भाइयों द्वारा सुबह 5 बजे अचानक पिकप से आवाज आने पर वह जाकर देखने के बाद पता चला कि उसमें गौ  भरा हुआ है सभी बजरंगी भाइयों द्वारा करवाही करते हुए  गाड़ी के चालक में से एक को पकड़ा दूसरा भाग गया  और पुलिस को बुलाया गया जिसमें मौके पे पुलिस आकर करवाही किया गया  उसके बाद थाना ले जाएगा गया FIR होने के बाद गौ को गौवसाल ले जाया गया    बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता भाई छुरिया खंड के संयोजक   भाई कमलेश पटेल,  (VHP) के मंत्री भाई हुकुम साहू , सह सयोजक भाई  मेश कुमार,  चुन्नी साहू, डोमन साहू, सौरभ सोमानी,  रमेश तिवारी ( सरपंच) ,भावेश तिवारी,  थानसिंह कवर,  मोहित वैष्णव,  और महाराजपुर से सभी ग्रामीणों ने गौव तस्कर को पकड़ने के लिए  पूरा सहयोग दिया

YOUR REACTION?

Facebook Conversations