राजनांदगांव/ अक्टूबर। छत्तीसगढिया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद में वार्ड के बच्चों व महिला पुरूष ने बढ़ चढ कर उत्साह से भाग लिया और नगरीय निकाय स्तर पर दिनांक 6 अक्टूबर से ठा. प्योरलाल सिंह स्कूल मैदान में आयोजित 3 दिवसीय छत्तीसगढिया खेल में वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडियों ने खेल का प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के 3 दिवसीय आयेाजन में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित पार्षदों, नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने तीनो दिन उपस्थिति देकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और छत्तीसगढिया खेल खेलकर अपने बचपन की याद ताजा किये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूझान बढ़ाने जिस सोच के साथ छत्तीसढिया ओलंपिक 2022-23 आयोजित करने का निर्णय लिया, उसका अच्छा प्रतिसाद मिला और प्रथम चरण में नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित खेल में वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडियों ने उत्साह से सभी खेलोें में हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किये। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय छत्तीसढिया ओलंपिक खेल का आयोजित किया जायेगा। जिसमेें नगरीय निकाय स्तर पर चयनित खिलाडी छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित खेल को सफल बनाने पर वार्ड के खिलाडियों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित जन प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओ, पार्षदों, नामांकित पार्षदों अधिकारियों व कर्मचारियों तथा खेल के आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले खेल अधिकारी व पीटीआई का आभार व्यक्त करते हुये 15 अक्टूबर 2022 से आयोजित जोन स्तरीय खेल मे भी हिस्सा लेकर सफल बनाने की अपील की है।
छत्तीसढिया ऑलंपिक खेल के अंतिम दिवस वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडियों ने सभी खेलों में उत्साह से भाग लिया और खुशी व्यक्त करते हुये सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन किये। जिसमें 100 मीटर दौड महिला वर्ग में 18 वर्ष से कम में दीपशिखा तारम प्रथम, मेघा यादव द्वितीय व नेहा यादव तृतीय स्थान पर रही। 18 वर्ष से अधिक में रोशन बाई कुंजाम प्रथम, सपना साहू द्वितीय व हिरौदी निषाद तृतीय स्थान पर रही तथा 40 वर्ष से अधिक में सोमी वैष्णव प्रथम व लोकेश्वरी साहू द्वितीय स्थान पर रही। 100 दौड पुरूष वर्ग मंे 18 वर्ष से कम में चौखे लाल प्रथम, हितेश कुमार द्वितीय व हरिश वर्मा तृतीय स्थान पर रहें। 18 वर्ष से अधिक में भागीरथी प्रथम, मेवाराम द्वितीय व रोशन लाल तृतीय स्थान पर रहे तथा 40 वर्ष से अधिक में मदन लाल प्रथम स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार लंगडी दौड पुरूष वर्ग में 18 वर्ष से कम में हितेश एवं चोखे लाल प्रथम व वक्कर व ओवेरज्जा द्वितीय स्थान पर रहे, 18 वर्ष से अधिक में इन्द्र कुमार व राशेन प्रथम, आवेश रजक व वक्कर द्वितीय तथा कृष्णा व संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लंकडी दौड महिला वर्ग में 18 वर्ष से कम में मिनाक्षी साहू प्रथम, ओनम गोलछा द्वितीय तथा द्वियांशी व सीधी तृतीय स्थान पर रही। 18 वर्ष से अधिक में संगीता व लक्ष्मी प्रथम हिरोन्दी निषाद व चम्पा निषाद द्वितीय एवं पायल व मंजू तृतीय स्थान पर रही। फुगडी में हिरामणी प्रथम संगीता निषाद द्वितीय तथा पंच बाई तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पिट्ठुल में नगर निगम की टीम प्रथम तथा वार्ड नं. 51 की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की। साथ ही कबड्डी प्रतियोेगिता में वार्ड नं. 51 हल्दी की टीम विजयी रही।
शनिवार के ऑलंपिक खेल में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संचिन अग्रहरि, देशबंधु के ब्यूरोचीफ दीपांकर खोब्रागढ़े व इलेक्ट्रानिक मिडिया से कमलेश शिमनकर सहित महापौर परिषद के प्रभरी सदस्य सतीश मसीह, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चंपू, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षद सर्वश्री शरद पटेल,संजय रजक, केवल साहू, नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता व श्रीमती प्रतिमा बंजारे के अलावा उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, दिग्विजय स्टेडियम समिति के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, प्राचार्य भूषण साव के अलावा पी.टी.आई. गण तथा वार्डवासी, खिलाडी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook Conversations