*छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से मिली बड़ी राहत*
*मुख्यमंत्री की पहल पर भारत सरकार ने 60 हज़ार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन किया स्वीकृत*
मुख्यमंत्री की पहल पर भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 60 हज़ार टन अतिरिक्त यूरिया का आवंटन स्वीकृत किया है । इससे निश्चित रूप से किसानों की समस्या का निदान होगा। यूरिया की सप्लाई सितंबर माह के प्रथम हफ़्ते में 20 हज़ार टन, दूसरे हफ़्ते में 35 हज़ार टन तथा बाकी 5 हज़ार टन इसी महीने के अंत तक हो जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रासायनिक उर्वरक मंत्री श्री जे पी नड्डा जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार किसानों की हर आवश्यकता पर संवेदनशीलता का परिचय देती है । निश्चित रूप से प्रदेश सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है और जब यूरिया की किसानों को ज्यादा आवश्यकता होती है ,ऐसे सितंबर माह में अतिरिक्त आवंटन मिलने से निश्चित रूप से किसानो की समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं रासायनिक उर्वरक केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा जी तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का प्रदेश के किसानों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में अब तक सहकारी क्षेत्र में लगभग 3 लाख 91 हजार 100 मी टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है और निजी क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 563 मी0 टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है ।इस प्रकार अभी तक कुल लगभग 7 लाख 2 हजार 650 मी टन यूरिया का भंडारण किया जा चुका है जिसमें 6 लाख 38 हजार 600 मी टन यूरिया का वितरण भी किसानों को किया जा चुका है ।इसमें 3 लाख 42 हजार 44 4 टन सहकारी समिति के माध्यम से एवं 2 लाख 96 हजार 155 मी 0 टन निजी क्षेत्र से वितरण किया गया है। यह आंकड़ा गत वर्ष इसी समय में हुए 6 लाख 17 हजार 798 मि0 टन वितरण से ज्यादा है । प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के तहत विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफ़को के द्वारा लांच की गई नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का भी भंडारण इस वर्ष किया गया है ।सहकारी क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 919 बोतल और निजी क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 140, इस तरह कुल 2 लाख 91 हजार 59 बोतल नैनो यूरिया का भंडारण किया जा चुका है। इसी प्रकार नैनो डीएपी का सहकारी क्षेत्र में 1 लाख 58 हजार 809 और निजी क्षेत्र में 79 हजार 810 कुल 2 लाख 38 हजार 619 बाटल भंडारण किया जा चुका है ।अब तक किसानों को 2 लाख 32 हजार 652 बोतल नैनो यूरिया और 1लाख 85 हज़ार 136वाटल नैनो डीएपी वितरित किया जा चुका है। श्री द्विवेदी ने भारत सरकार द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ के लिए लक्ष्य जो निर्धारित किया गया था उसका आंकड़ा बताते हुए कहा कि 14.62 लाख टन रासायनिक खाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सहकारी और निजी क्षेत्र में 15.64 लाख टन का भंडारण कर लिया गया है। भंडारण के आधार पर किसानों को अब तक 13.19 लाख टन खाद वितरित किया गया है । यह व्यवस्था बताती है कि सहकारी समिति और निजी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और किसानों को खाद के लिए किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Facebook Conversations