2 मई 2023
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भर्रेगांव में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत भर्रेगांव के सरपंच श्रीमती एकता चंद्राकर के नेतृत्व में सामूहिक रूप से बोरे बासी मजदूरों के साथ मनाया गया।इस दौरन एकता चंद्राकर सरपंच ,दिलीप चंद्राकर पूर्व सरपंच ,पोषण सिन्हा पंच, सुभाष चंद्राकर पंच, प्रवीण साहू पंच, किरण निषाद पंच एवं ग्रामीण जन सरस्वती चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर, यशोदा चंद्राकर, गौरी चंद्राकर ,सत्यभामा चंद्राकर गौरी निषाद ,मान निर्मलकर, कल्याणी साहू ,नंदनी सिन्हा एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Facebook Conversations