राजनांदगांव : बाल रत्न मंच सेवा समिति के स्वागत समारोह में अभिषेक सिंह पूर्व मिनियन ने हनुमान भक्तों का स्वागत किया|बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल एवं निर्माता कृष्णा शर्मा ने बताया कि संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति परिवार ने हनुमान जन्मोत्सव के मंत्रों का भव्य पुष्प वर्षा की वर्षा करते हुए गुड चना महाप्रसाद एवं 151 किलों का पौधा फल भोग स्वामनी बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा चैत्र पूर्णिमा दिनांक 12 अप्रैल शनिवार *संध्या 5:30 बजे श्याम कुटी बैंक से नीचे रामदीन मार्ग से पेड़ के नीचे हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा इस शोभा यात्रा में शामिल होने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत समारोह में राजनंदगांव के पूर्व जिला अध्यक्ष, राजनंदगांव के पूर्व जिला अध्यक्ष मो. , भाजपा नेता कमल गांधी, एम्स के सदस्य शैंकी बग्गा ने हनुमान भक्तों का भव्य पुष्प वर्षा एवं फल का वितरण किया। अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष ,राहुल अग्रवाल सचिव कृष्णा शर्मा, महेश शर्मा , रवि ,प्रशांत,पीशुभ शर्मा , चैतन्य अग्रवाल, अरुण अग्रवाल,,अरविंद गुप्ता, राहुल गांधी अग्रवाल, कश्यप शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, राहुल गांधी अग्रवाल, कश्यप शर्मा ,राहुल अग्रवाल के साथ हनुमान जन्मोत्सव यात्रा का स्वागत।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations