भिलाई  ब्रेकिंग: विवाद के लिए खूनी मोड आधी रात तलवार और कटर से हमला, चार घायल एक की हालत नाजुक....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

भिलाई ब्रेकिंग: विवाद के लिए खूनी मोड... आधी रात तलवार और कटर से हमला, चार घायल एक की हालत नाजुक....

भिलाई शहर में हाल के दोनों में चाकू और कटर से होने वाले हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बीती रात खुर्सीपार में एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब तलवार और कटर से हमला कर दिया गया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है ।गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल श्री शंकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

घटना के पीछे की वजह

घटना खुर्सीपार पर थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक के पास की है।जहां सोमवार आधी रात के करीब 1:00 बजे यह घटना हुई जानकारी के मुताबिक कुर्सी पर के एक सालों संचालक ने अपने कर्मचारी सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस शिक्षक संघ कर कर दिया था लेकिन सतीश समय पर पैसे नहीं चुका रहा था जिस वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया इस विवाद ने उसे वक्त हिंसक रूप ले लिया जब सालों संचालक अपने कुछ साथियों के साथ सतीश के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर हमला कर दिया। 

हमले की पूरी घटना: 

घटना के दौरान सतीश पर कटर और तलवार से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झगड़े को रोकने के लिए बीच बचाव करने पहुंचे तीन और लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सतीश की हालत गंभीर होने के कारण उसे भी शंकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्यवाही: 

खुर्सीपार पुलिस के इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है‌। और पुलिस अन्य संदिग्धो की धड़कन में लगी हुई है। यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर इशारा करती है। और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations