बैंक कर्मचारी सहकारी शाखा संस्था मर्या. राजनांदगाँव...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगाँव : को-आपरेटिव्ह बैंक कर्मचारी सहकारी शाखा संस्था मर्या. राजनांदगाँव का ४३वां वार्षिक आमसभा दिनांक- २१ सितम्बर २०२५ को संस्था द्वारा नवनिर्मित भवन नया बस स्टैण्ड सिविल लाईन राजनांदगाँव में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगाँव के अध्यक्ष माननीय सचिन सिंह बघेल जी एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर सोनी अतिथ्यि में कार्यकम सम्पन्न हुआ । सभा को बैंक के अध्यक्ष माननीय सचिन सिंह बघेल द्वारा संबोधित किया एवं कार्यक्रम की भुरी-भुरी प्रशंसा की गई और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु प्रेरणात्मक उद्बोधन किया गया।संस्था द्वारा आमंत्रित अतिथ्यिों का संस्था के अध्यक्ष दीपक कायरकर, नीता साहू उपाध्यक्ष, संचालक मंडल के सदस्यों एवं प्रबंधक प्रकाश कुमार साहू, द्वारा स्वागत किया गया । इसके पश्चात वर्ष २०२४-२५ में उच्च अंक पाने छात्र/ छात्राओं को सम्मान किया गया कक्षा पांचवी श्रेया यादव, आयांश राजपूत, आरव सिंह चंदेल, अवनी वैष्णव, राजनंदनी पाण्डेय, मिष्ठी मानिकपुरी, कक्षा ८वीं से राजवीर पाण्डे, हिमानी जंघेल, अलीजा फातिमा, लिसिका गोस्वामी, यूजस टाण्डेकर, तलबिया फातिमा, दृष्टि देवांगन कक्षा १०वीं से अंशुमन राजपूत, समीक्षा अखिलेश, कक्षा १२वीं से खोमेश निनावे एवं समस्त छात्र/छात्रा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया । तद्पश्चात् बैंक से सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों शुकदेव राम जंघेल, लक्ष्मीकांत सोनी, सुरेश कुमार सोनटक्के, रोहित कुमार चन्द्रवंशी, शुभेन्द्र कुमार नेमा, सजनदास गोप, मयाराम सिन्हा, सेवाराम साहू, भोलाराम नेताम, निर्मलङ्क्षसह ठाकुर, कुलेश्वर सिंह ठाकुर समस्त लोगों को श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संचालक मंडल के अध्यक्ष दीपक कायरकर, उपाध्यक्ष नीता साहू एवं प्रबंधक प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष अरूण कुमार निनावे, विमला बघेल, प्रफुल्ल शर्मा, राजकुमार निर्मलकर, अनिरूध कोरान्ने, दीपक ढीण्ढे, सुभाष यादव, सैय्यद अफजल, ओमप्रकाश उपस्थित थे ।विशेषरूप से कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, दिनेश अवस्थी, मंजू ग्रोवर, चुरामन गोस्वामी, रविप्रकाश् मिश्रा, सहित कवर्धा एवं राजनांदगाँव जिले के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे यह जानकारी संस्था के प्रकाश साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations