आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए प्रारंभ हो गया महाअभियान, 2 दिनों में पकड़े 101 आवारा पशु, खुले में मवेशियों को नहीं छोड़ने पशु मालिकों को दी जा रही है समझाईश
त्वरित खबरे :

19 नवम्बर 2022

भिलाईनगर / रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। भिलाई निगम, दुर्ग निगम, रिसाली निगम एवं भिलाई चरोदा निगम की संयुक्त टीम सभी निकायों में तिथि वार आवारा पशुओं को पकड़ने अभियान चला रही है। इस अभियान की शुरुआत गुरुवार से भिलाई में हो चुकी है और 2 दिनों में 101 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान भेजा गया है। इन चारों निकायों के द्वारा प्रत्येक एक निकाय में 5 दिवस तक फिर दूसरे निकाय में 5 दिवस तक इस प्रकार से चारों निकायों में अभियान चलाया जा रहा है। भिलाई में इसको लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। दुर्ग, रिसाली एवं भिलाई चरोदा में भी इसी प्रकार से अभियान चलाया जाएगा। आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश आयुक्त रोहित व्यास ने दिए हैं। रोका छेका अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़ने टीम शहर में विभिन्न संसाधनों के साथ घूम-घूम कर आवारा मवेशी को पकड़ रहे हैं। काऊ केचर वाहन में मवेशियों को डालकर सीधे गौठान में छोड़ा जा रहा है। भिलाई निगम की टीम नेशनल हाईवे, प्रमुख सड़क और अंदरूनी क्षेत्र की सड़क पर तथा आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़ रहे है। बीते दो दिनों से चल रहे विशेष अभियान में नेहरू नगर चौक से लेकर चन्द्रा मौर्या चौक, सर्विस रोड के किनारे, गौरव पथ, ओम शांति चौक, कालीबाड़ी चौक, भगवा चौक, 18 न रोड, हाउसिंग बोर्ड, एकता चौक, सेक्टर 6 ए मार्केट, सिविक सेंटर, ग्लोब चौक, सेक्टर 9 व हुडको, चंद्रा मौर्या, सुपेला, राधिका नगर, वैशालीनगर, कैलाश नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के भीतरी इलाकों से आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की है। गुरुवार को 36 और आज 65 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी के तहत महाअभियान निकाय क्षेत्र में चलाया जा रहा है। नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने पशु पालकों से अपील की है कि खुले में आवारा मवेशियों को न छोड़े और अभियान में सहयोग प्रदान करें।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations