कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़’ द्वारा “विश्व रंगमंच दिवस” तथा “हिन्दी रंगमंच दिवस” के उपलक्ष्य में दिनांक 7 अप्रैल, रविवार को मुक्ताकाशी मंच,मैत्री विद्या निकेतन, विद्यालय, रिसाली के मंच पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की साहित्य एवं नाट्य समिति, अभिरंग द्वारा दो नाटकों की प्रस्तुति होगी प्रथम-"पर्सेंटेज थ्योरी",लेखक – आभास आनंद,निर्देशक - हरजिंदर सिंह मोटिया',द्वितीय- "भोंगरा",लेखक - मनोज मित्र ,गीत - लक्ष्मीनारायण कुंभकार एवं डॉ रजनीश उमरे,निर्देशक - राकेश बमबार्डे|विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़’ द्वारा वरिष्ठ एवं सक्रिय कलाकारों का सम्मान भी किया जायेगा कार्यक्रम सायं 6.30 बजे से प्रारंभ होगी |प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है|
“कला-साहित्य अकादमी के संस्थापक सदस्यों तथा मैत्री विद्या निकेतन के संस्थापक एवं निदेशकों के लक्ष्य तथा उद्देश्य लगभग एक है| सन् 1988 में मैत्री एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय के सुधाकरन द्वारा संस्था की स्थापना की गई थी। MECA के तत्वावधान में वर्तमान में 3 स्कूल और एक कॉलेज कार्यरत हैं। सोसायटी उभरते कलाकारों, चाहे वह लेखक, अभिनेता या गायक आदि हों को बढ़ावा देने और मंच देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन निरंतर करती है। । वर्तमान में एमईसीए की अध्यक्ष राजम सुधाकरन हैं और सभी गतिविधियों का प्रबंधन और पर्यवेक्षण उनके तीन कुशल निदेशकों सजीव सुधाकरन, डॉ सजीथा थंबी और साजन सुधाकरन द्वारा किया जाता है| मैत्री विद्या निकेतन के निदेशकों द्वारा कला-साहित्य अकादमी को आयोजन के लिये विद्यालय परिसर पूर्णतया सम्पूर्ण सुविधाओं सहित निःशुल्क प्रदान किया गया है|
“कला-साहित्य अकादमी द्वारा दोनों नाटक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत तैयार करवाया गया है|जिसमें एक नाटक -"पर्सेंटेज थ्योरी" को बी एस पी बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता में निर्णायकों ने विशिष्ट प्रस्तुति के रूप में पुरस्कार भी प्रदान किया गया है|दोनों नाटकों के सघन पूर्वाभ्यास ज़ारी है|पात्र परिचय नाटक “भोंगरा"- कोतवाल-प्रखर शर्मा ,संतरी -ऋषभ साहू,तुलसी-सुशील मिश्रा,हरीदास-पिंटू निर्मलकर,दीवान-कुणाल,राजा-हितेन,चेला-निमेष,गुरु -रजत साहू,गायिका-दीपिका साहू,रुही साहू,नृत्य-तारिणी,कुसुम, नाटक "पर्सेंटेज थ्योरी" माधुरी महाजन-पलक, मधुकर महाजन-अदनान, अमेय महाजन- निमिश देवांग, जिक्षासा महाजन-जिज्ञासा, शिवराम-नयन बल, सहकर्मी-साक्षी, सहकर्मी-क्षमता|
ये उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में तुहिन चटर्जी (प्रिंस),असिस्टेंट डायरेक्टर,डांस इंडिया डांस तथा सुपर डांसर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सम्पूर्ण आयोजन का संयोजन मणिमय मुखर्जी के निर्देशन में श्रीमती सुमिता बासु पाटिल, सुचिता मुखर्जी,बबलू विश्वास, जयप्रकश नायर,गोकुल वर्मा,हरजिंदर सिंह मोटिया', राकेश बमबार्डे द्वारा संयोजन किया जा रहा है|दर्शकों के लिये आयोजन पूर्णतया निःशुल्क है|
Facebook Conversations