बालोद : पंचायतो में काम अटके हुए है अधिकारियों को सुध नही ,सरपंच सचिव परेशान

त्वरित ख़बरें - बालोद संवाददाता

बालोद / ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम सरपंच सचिव अपने अपने पंचायतो को लेकर परेशान है कही किसी काम में अटकन है तो कही दुसरे काम में अटकन सरकार को, अधिकारियो को इसका सुध ही नही आखिर कब तक समस्या का निदान होगा 

जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जिला बालोद-ग्राम पंचायत खैरकट्टा, सरपंच- अभय राम नायक,सचिव - देवनाथ,सीसी रोड बनाया जा रहा है, स्कूल में खेल का मैदान और बाउंड्री वॉल बनवाना है बच्चों की सुरक्षा के लिए साल भर हो गया है आवेदन दिए हुए कलेक्टर को अभी तक कार्य प्रोसेस में है | इसी तरह ग्राम पंचायत चिलमगोटा-सरपंच-लिलेश्वरी  भूआर्य,सचिव- नीलकंठ भंडारीने बताया कि गांव में सारी व्यवस्था ठीक ठाक है पुल निर्माण के लिए किसानों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आवेदन दिए हैं कलेक्टर को और विधायक को लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है  हमारे यहां पर कार्य सुविधा चालू कर गांव वालों की समस्या का निवारण किया जाए |