विक्रम अखिल भारतीय अंतर्रमहाविद्यालयीन स्पर्धा में चयनित...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव. 7 मार्च से 9 मार्च 2025 को श्रीशंकराचार्य युनिवर्सिटी आफ संस्कृत केरला में आयोजित होने वाली आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेस्ट फिजिक्स (पुरूष) बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उक्त स्पर्धा में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा चयनित 6 बेस्ट फिजिक्स के खिलाडिय़ों का दल का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये सभी खिलाड़ी राजनांदगांव, भिलाई, दुर्ग के हैं। 5 मार्च को सभी खिलाड़ी केरल के लिए रवाना होंगे। ज्ञात हो कि विगत 8, 9 नवंबर 2024 को सेठ आर.सी.एस. कॉलेज दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज टूर्नामेंट जिसमें पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग एवं ‘मेन फिजिक्स’ के स्पर्धा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उक्त खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। जिसमें स्थानीय एक्सपर्ट जिम के ट्रेनर के रूप में कार्यरत विक्रम का भी चयन किया गया है। विक्रम शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र है। वे पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग के नवोदित खिलाड़ी है। राज्य स्तर के स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है। वे अच्छे एनसीसी कैडेट भी है साथ ही कबड्डी व अच्छे धावक के खिलाड़ी है। प्रथम बार विक्रम के ऑल इंडिया इंटरयूनिविर्सिटी मेन फिजिक्स बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के लिए चयन होने पर एक्सपर्ट जिम समिति के संरक्षकगण सर्वश्री नरेश डाकलिया, मधुसूदन यादव, जितेन्द्र मुदलियार, मनीष सिंह गौतम, अमित आजमानी, तामेश्वर बंजारे, नागेश यदु,  अंजु बंजारे, डॉ.रोहन सोनकर, अजय देशलहरे, खिलेश्वर बंजारे, पोषण दास, जयकिशन शर्मा, शैलेन्द्र सिंह बंधे, हेमेन्द्र सिरमौर, उपेन्द्र कुमार, महेन्द्र यदु, पिंटु साहू,  प्रतिमा बंजारे, वेट लिफ्ट एकता बंजारे, सुभाष हरिहारनो, वेटलिफ्टर तानिया बंजारे, डॉ. आर.बी. सोनकर, मनोज शर्मा आदि ने बधाई, शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations