*उमरवाही मे विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का शुभांरभ अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किया***
त्वरित खबरें/रिर्पोटिंग मुज्जमिल खान छुरिया

राजनांदगाव-जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम उमरवाही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा छुरिया में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव 2022-23 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू जी अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजनांदगांव थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पहनाकर, गुलदस्ता भेंटकर, बैच लगाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अपने उद्बोधन मे कहा कि युवा उत्सव पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य है।इसी अवस्था में सबसे अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जो समय का सद उपयोग करता है वह सफल हो जाता है। जिला स्तरीय खेल में छुरिया ब्लॉक ने टॉप स्थान प्राप्त किया इसके लिए सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। जनपद पंचायत सीईओ एस के ओझा, जनपद उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर ,जनपद सदस्य किशुन साहू, सरपंच गौरी बेगम ने भी संबोधित किया।

 इस अवसर पर गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर,एस. के ओझा सीईओ जनपद पंचायत छुरिया, टी.आई डोगरगाव भरत बरेठ मीना पुजेरी जनपद सदस्य, किशुन साहू जनपद सदस्य, देवारु राम माले कर जनपद सदस्य, भूपेन्द नायक जनपद सदस्य, रोशन वर्मा नोडल अधिकारी, घासी राम साहू, रविंद्र वैष्णव, धर्मवीर चंद्रवंशी, नवीन साहू, श्रीमति गौरी बेगम सरपंच, श्रीमति शामित बाई वार्ड पंच,श्रीमति जयन्ती केराम वार्ड पंच,भीखम सिंह, राम दास मालले,रामादीन रावटे सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations