टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बेलटिकरी में निक्षय दिवस मनाया गया :
त्वरित खबरे :

16 फरवरी 2023

 राजनांदगांव। हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के आदेशानुसार एवं डॉ विजय खोबरागडे के मार्गदर्शन में गांव को टीवी मुक्त बनाने के लिए यह कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 तक टीवी से भारत देश को मुक्त करना है। हर माह में निक्षय दिवस मनाया जाएगा।जिसमें टीवी से ग्रसित और उनके परिवार जनों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देना है तथा उनको समझाना है की डॉट्स की दवाई प्रतिदिन इस बीमारी में लेने से पूर्णतया ठीक हो जाता है। विशेष रुप से हर माह के 14 तारीख को नीचे दिवस मना कर उनको जागरूक करना, परिवार जनों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देना, स्क्रीनिंग करना मरीजों की सहायता करना तथा बचाव के उपायों से अवगत कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत टीवी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्रों के द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त सहायता जैसे पोषण आहार ,दवाइयां इत्यादि उक्त दिवस वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में टीबी से बचाव हेतु समुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्कूली बच्चों के साथ टीबी मुक्त भारत बनाने हेतु प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी की टीम ने अपने ग्राम के आश्रित ग्राम में समुदाय का टीवी स्क्रीनिंग कर प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम में आर एच ओ संजय कुमार सोनी ,सी एच ओ लक्ष्मी देशमुख तथा ए एन एम सरिता निषाद ,मेघनाथ भू आर्य , हेमंत ठाकुर पर्यवेक्षक श्रीमती बाजपेई महिला पर्यवेक्षक का प्रमुख योगदान रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations