तहसील साजा में 751.75 लाख की लागत से बनने वाले नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का माननीय मुख्य न्यायाधिपति, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने किया शिलान्यास’...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 बेमेतरा - तहसील साजा में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। 751.75 लाख के लागत से बनने वाले इस नवीन भवन का निर्माण ग्राम डोंगीतराई, साजा, जिला-बेमेतरा में हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, पोर्टफोलियो जज, जिला न्यायालय, बेमेतरा उपस्थित रहें।’माननीय चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि हमारी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में अच्छे सर्व सुविधायुक्त न्यायालय भवन उपलब्ध कराना है, जिसके चलते राज्य सरकार के सहयोग से एक और कदम आगे बढ़ाते हुए तहसील साजा व्यवहार न्यायालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहां गया कि लोक निर्माण विभाग एक वर्ष की समय-सीमा में इतना अच्छा व गुणवत्ता युक्त भवन तैयार करें जिससे भविष्य में लोगों को लम्बे समय तक यह भवन याद रहें। नवनिर्मित भवन सभी प्रकार की सुविधा से सुसज्जित होना चाहिए, जिससे यहां आने वाले पक्षकारों, अधिवक्तागण को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होनें कहां कि भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन पहली सीढ़ी है नवीन भवन बन जाने के बाद व्यवहार न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारीगण की कार्य क्षमता बढ़ेगी। साथ ही, व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश को भी यह कर्तव्य निभाना होगा कि भवन निर्माण के पश्चात् उसकी साफ-सफाई व आने वाले पक्षकारों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें।कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होनें कहा गया कि मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला बेमेतरा में यह चौथा कार्यक्रम संपन्न हुआ है। माननीय मुख्य न्यायाधिपति के बेमेतरा जिलें के भ्रमण के उपरांत ही जिला न्यायालय नवीन भवन बेमेतरा, न्यायालयीन कर्मचारी आवासीय परिसर सिंघौरी, परिवार न्यायालय नवीन भवन बेमेतरा के पश्चात् वर्ष 2009 से प्रारंभ व्यवहार न्यायालय तहसील साजा के नवीन भवन का निर्माण होना अपेक्षित था, जो माननीय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं बेमेतरा जिले के पोर्टफोलियो जज न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास के आतिथ्य से सम्पन्न हुआ है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व समस्त सभाजनों का अभिवादन किया गया।’इस अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  टेकचन्द्र अग्रवाल,  प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार, न्यायाधीश कुटुम्ब  नीलिमा सिंह बघेल,अध्यक्ष अधिवक्ता संघ प्रणीश चौबे, बेमेतरा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ साजा मूलवचन्द्र शर्मा सहित अधिवक्ता, न्यायालय के कर्मचारी गणमान्य नागरिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।’कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, देवेन्द्र कुमार ने आभार प्रदर्शित करते हुए अतिथिगण एवं समस्त अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन  निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी ने भी समय से पहले अच्छी गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग कर इस भवन का निर्माण पूरा करने की बात कहीं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations