थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

बेमेतरा 21 मार्च 2024:-* भारतीय थलसेना में अग्निवीर सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन/आवेदन हेतु अधिसूचना 13 फरवरी 2024 को जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 नियत है। बेमेतरा जिले के इच्छुक अविवाहित अभ्यर्थी अपना आवेदन थलसेना के वेबसाइट joinindianarmy.nic.in में जाकर अनिवार्य रुप से कर लेवें। यह भर्ती जनरल ड्यूटी तकनीकी, ऑफिस असिस्टेंट, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस एवं एवं नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा/आईटीआई / इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण हो एवं दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में आयु 17 से 21 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊँचाई, वजन, सीना विभिन्न पदों हेतु अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए थलसेना के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in या सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष क्र. 0771-2965212/2965213 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations