दुर्ग : प्रार्थी जलेश्वर शर्मा निवासी गणेश नगर जामुल ने थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.08.2025 की रात्रि प्रार्थी के घर के सामने से मोटर सायकल होण्डा प्लेजर क्रमांक सीजी 07 एलवाई 3891 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है।
इसी तरह प्रार्थी नारायण सिंह निवासी श्याम नगर अटल आवास भिलाई-3 द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.08.2025 के रात्रि नटवर वर्मा के घर के सामने शिवपुरी जामुल से मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस सीजी 07 बीएफ 0443 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है।
इसी तरह प्रार्थी चंद्रप्रकाश साहू निवासी लक्ष्मी पारा जामुल द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.08.2025 की रात्रि प्रार्थी का मकान के सामने से मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस सीजी 07 बीएस 9944 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना व हुलिया के आधार पर संदेहियो से पूछताछ करने पर पता चला की तीन नाबालिक बालको के द्वारा मिलकर तीनो मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये। तीनो विधि से संघर्षरत बालको के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल बरामद किया गया। विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध दिनाँक 28.08.2025 को वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, केसेन्द्र चैहान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, तिरिथ बंजारे, चंदन सिंह, चन्द्रभान यादव का विशेष योगदान रहा।
(1) अप. क्र. 685/2025
धारा 303(2) BNS
जप्ति मोटर सायकल होण्डा प्लेजर क्रमांक सीजी 07 एलवाई 3891 कीमती 40000 रूपये।
(2) अपराध क्रमांक 722/2025
धारा 303(2) BNS
जप्ति मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस सीजी 07 बीएफ 0443 कीमती 50000 रूपये।
(3) अपराध क्रमांक 708/2025
धारा 303(2) BNS
जप्ति मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस सीजी 07 बीएस 9944 कीमती 45000 रूपये।
कुल कीमती 1,35,000 रूपये।
अपचारी बालक:- विधि से संघर्षरत 03 नाबालिग बालक|
Facebook Conversations