•*हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में एक और आरोपी गिरफ्तार*
•*मोहन नगर मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार*
•*246 ग्राम हेरोइन की तस्करी पकड़ाने पर पूछताछ के दौरान हुआ था खुलासा जिससे 6 ग्राम चिट्ठा जप्त*
•*एसीसीयू व मोहन नगर थाना की टीम ने किया गिरफ्तार*
मोहन नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 10 सितंबर को मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें 246 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जप्ती की गई थी और थाना मोहन नगर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियों के मेमोरंडम कथन के आधार पर दिनांक 19/9/25 को आरोपी यशराज को पकड़ा गया जिससे 6 ग्राम चिट्ठा (हेरोइन) बरामद होने पर एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी- यशराजसिंह उम्र 23 वर्ष शांति नगर भिलाई थाना वैशाली नगर
Facebook Conversations