शिवाजी पार्क में नगर निगम द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित :
त्वरित खबरे :16 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण :

राजनांदगांव 15 फरवरी 2023।

 जी.ई. रोड गुरूद्वारा के पास स्थित शिवाजी पार्क में नगर निगम द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जिसका 16 फरवरी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा अनावरण किया जायेगा।

प्रतिमा अनावरण के संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति राजनांदगांव द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गयी थी, मांग अनुसार नगर निगम द्वारा जी.ई.रोड. गुरूद्वारा के पास स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क मंे शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित किया गया है, शिवाजी की प्रतिमा का 16 फरवरी गुरूवार को दोपहर 1 बजे नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय  भूपेश बघेल जी अनावरण करेगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय डॉ. शिव डहरिया जी करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री माननीय  उमेश पटेल जी, छ.ग. खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी तथा भिलाई के विधायक  देवेन्द्र यादव जी उपस्थित रहेगे। उन्होंने पार्षदों,नामांकित पार्षदों गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओं से छत्रपति शिवाजी पार्क में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में दिनांक 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे उपस्थिति की अपील की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations