15 फरवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम कोटराभांठा (सुरगी) मे श्री महाकाल आशुतोष शिव जी की परम कृपा से ग्राम कोटराभांठा में शिव महापुराण कथा 11 फरवरी से 17 फरवरी तक का आयोजन किया जा रहा है । इसके प्रवचनकर्ता (भागवताचार्य) पंडित होमेंद्र प्रसाद दुबे जी (सुरगी) वाले हैं एवं परायणकर्ता पंडित वेद प्रकाश दुबे जी है।
14 फरवरी को शिव महापुराण कथा मे कथावाचक पंडित होमेंद्र प्रसाद दुबे ने कथा प्रसंग मे कहा कि हवा जहां जहां जाएगा वहां वहां भगवान शिव का नाम कोने-कोने तक जाएगा। उन्होंने कथा प्रसंग में आगे कहा कि महाकाल के नीचे मृत्यु निवास करती है ,संसार में तुम्हें कोई नहीं हरा सकता शिवलिंग के नीचे मृत्यु दब जाती है, बाकी जगह स्वतंत्र है मृत्यु। भगवान शंकर सबको देने वाले दाता हैं ।क्रोध को अग्नि नहीं जला सकते, जिन्होंने शंकर को जल चढ़ाएं उनका जीवन धन्य हो गया । संसार में जिनका जन्म हुआ है उनका एक दिन मृत्यु निश्चित है ।भगवान शंकर कहते हैं कि सत्य मैं हूँ, ओम मै हूँ। शिव पर मन, बुद्धि, विश्वास नहीं है तो उपलब्धि प्राप्त नहीं होती है। शिव शक्ति जब धरती पर आते हैं तो शिवलिंग बन जाते हैं और धरती आधार है। ईश्वर की भक्ति से धन तो मिलता ही है पर सुखी धनवान वह है जो घमंड नहीं करता। मेरा ही शक्ति प्रबल है ।शंकर भगवान के दर्शन कर लेने मात्र से भगवान हर मनोकामना पूरी करते हैं। केसरिया फुल साक्षात शिव है। जिस तरह बेलपत्र है उसी तरह से भगवान शंकर के जटा में सबसे ज्यादा तेज है दुनिया से भी सबसे तेज है ।भगवान शंकर की जटाओं का पार पाना असंभव है। भगवान शंकर दुनिया के दुख हरने वाले हैं। भगवान शंकर को महाकाल कहा जाता है। जिनका मन सच्चा है, भगवान शंकर की कृपा अनंत है ।भक्ति में दिखावा ना करें ,सच्चे मन से भगवान शंकर मे एक लोटा जल नहीं एक बूंद ही काफी है। समस्त देवताओं की तेज शिवरात्रि के दिन दिखाई देता है । शिव रात्रि के दिन एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं । समय और समझ् एक साथ किस्मत वालों को मिलता है। सबसे बड़ा गुरु माता-पिता है ।पंडित होमेंद्र दुबे जी ने कथा प्रसंग ने आगे बताया कि माता पिता, महात्मा और परमात्मा के विषय में विस्तृत कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु होना जरूरी है। अपने कीमती समय को भगवान की भजन मे लगाए। तीनो शक्तियां भगवान शंकर के अंदर है। निर्गुण एवं सगुण ब्रम्ह् है, संसार में ब्रह्म एक है।निर्गुण एवं सगुण ब्रह्म एक है ,शिव महापुराण कथा परम गति को प्रदान करने वाला है। भगवान शंकर विश्वास है, ना धन काम आता है और ना ही मोह काम आता है इसलिए भगवान शंकर की भक्ति खूब करें।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे 15फरवरी को श्री शिव महापुराण कथा मे
आयोजक समिति के नीलकंठ साहू ने बताया कि कोटरा भांठा में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 15फरवरी को दोपहर 2 बजे शामिल होकर कथा प्रसंग सुनेंगे।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations