11 फरवरी 2023
मोहला । जिले के मोहला विकासखंड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान तेलीटोला एवं रानाटोला के संचालन के लिए 22 फरवरी 2023 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। शासकीय उचित मूल्य दुकान तेलीटोला एवं रानाटोला के संचालन के लिए इच्छुक एवं पात्र वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्प्स), प्राथमिक कृषि शाक समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति से निर्धारित तिथि व स्थान में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations