रात में पत्नी को प्रेमी से मिलते देख, गुस्से में पति ने 6 माह की बेटी को मार डाला:
त्वरित खबरे :

27 नवम्बर 2022

 राजनंदगांव : मोहला पुलिस ने बोगाटोला में 6 माह की साक्षी की हत्या के मामले में बच्ची के ही माता-पिता को गिरफ्तार किया है। आक्रोशित बाप ने जहां अपनी बच्ची की बेरहमी से हत्या की, वहीं उसके शव को ठिकाने लगाने में मां ने भी पूरा साथ दिया। पूरे वारदात की वजह अवैध संबंध सामने आया है। बोगाटोला में रहने वाले आत्माराम कोठारी और उसकी पत्नी रीना ने 16 नवंबर को बच्ची के लापता होने की शिकायत थाने में की

पुलिस को बताया कि रीना अपनी बेटी साक्षी को बिस्तर में छोड़कर शौच के लिए गई थी, वापस लौटी तो साक्षी नहीं थी। पुलिस टीम बच्ची की पतासाजी में लगी हुई थी, तभी 24 नवंबर को बच्ची का शव गांव के ही डबरी में देखा गया। साक्षी के सिर में भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी, वहीं काले रंग के कपड़े में लपेटकर शव को डबरी में फेंका गया था। शव मिलते ही पुलिस ने पूछताछ तेज की। आत्माराम और उसकी पत्नी रीना से अलग-अलग पूछताछ की गई। कड़ाई बरतने पर आत्माराम ने अपनी बेटी की हत्या की बात स्वीकार ली। वहीं साक्षी के शव को ठिकाने लगाने में पत्नी रीना के भी साथ देने की बात कही। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। जिससे रात में मिलते देख उसने आपा खो दिया और पूरी वारदात को अंजाम दिया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations