राजनांदगांव। स्वदेशी के प्रख्यात वक्ता स्वर्गीय श्री राजीव दीक्षित की जयंती एवं पुण्य तिथि पर 1 दिसम्बर 2022 को स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी का आयोजन संध्या 6 बजे से मां पंचगव्य गौरक्षा अनुसंधान केन्द्र महामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव में होगा। कार्यक्रम में पंचगव्य व स्वदेशी चिकित्सा, स्वदेशी उत्पाद निर्माण, स्वावलंबी गौशाला निर्माण, जैविक कृषि, गुरूकुल व्यवस्था सहित अन्य विषय पर विचार विमर्श च चर्चा कर योजना बनाई जाएगी। जिसमें सभी स्वदेशी समर्थक, देशभक्त, गौपालक को सादर आमंत्रित किया गया है।
त्वरित खबरें/संगोष्ठी का आयोजन संध्या 6 बजे से मां पंचगव्य गौरक्षा अनुसंधान केन्द्र महामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव में होगा।

Facebook Conversations