13 फरवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम कोटरा भांठा (सुरगी) में स्वर्गीय भागवत दास साहू के स्मृति में परम् पूज्य वेदांताचार्य सुकृत साहेब द्वारा चौका आरती का कार्यक्रम 22 फरवरी को रखा गया है। यशवंत दास साहू एवं मुकेशवरी साहू ने बताया कि 22 फरवरी को चौका आरती 11 बजे से परम पूज्य साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत दास साहेब के कर कमलों से एवं संध्या भजन शाम 6 बजे से आमीन माता महिला ग्रंथ पार्टी भिलाई द्वारा किया जाएगा। आयोजक गण श्रीमती भुनेश्वरी साहू, साक्षी साहू अनिल साहू, भूषण ,दीपचंद ,युगल किशोर,कोमल, संतराम, उमेश्वर, खुमान, ठगेश्वर, खिम्मन ,लोचन, हरीश ,नेवेद, वसुंधरा, होमेश, शुभु, सागर, पियूष, हर्षित, निलेश, कुशाग्र, रितुराज, कान्हा ,अंजलि एवं समस्त साहू परिवार एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations