12 अक्टुबर 2022
बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट के टर्मिनल विस्तार और नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए 22 करोड़ रुपए मिले हैं. टर्मिनल विस्तार के साथ ही नाइट लैंडिंग का काम पूरा होने के बाद न्यायधानी के साथ बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लोगों को देश के महानगरों के लिए सीधी हवाई सेवा मिल सकेगी.
बिलासा एयरपोर्ट में नेविगेशन और एयरपोर्ट में फ्लाइट लैंडिंग की बाधा अब दूर हो जाएगी. आईएफआर लाइसेंस के लिए वित्त विभाग ने 22 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है, जिससे एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिहाज से जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे. निर्माण पूर्ण होने के बाद डीजीसीए के निरीक्षण और अनुमति के साथ आईएफआर का तमगा मिल जाएगा.
राज्य सरकार के वित्त विभाग से मिलने वाली रकम से पीडब्ल्यूडी और एएआई द्वारा बिलासा एयरपोर्ट में डीवीओआर यानी डोप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओम्नी रेंज और एचपीडीएमई यानी हाई पॉवर डिस्टेंस मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट के साथ रात्रिकालीन हवाई सुविधा के लिए सबसे जरूरी नाइट लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.
बता दें कि बिलासा एयरपोर्ट में पर्याप्त सुविधा नहीं होने की वजह से खराब मौसम में फ्लाइट कैंसिल होती है, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कत होती है. बीते दिनों बिलासपुर से इंदौर के बीच फ्लाइट लांच करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए फंड रिलीज करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद मंगलवार को वित्त विभाग ने फंड की स्वीकृति दे दी है.
Facebook Conversations