नवनिहाल मानस परिवार ग्राम मारूटोला खुर्द की विभिन्न मंच पर मानस यात्रा
त्वरित खबरे : श्री राम कथा इंद्राणी वर्मा द्वारा 21 फ़रवरी को मारूटोला खुर्द में :

12 फरवरी 2023

खैरागढ़। ग्राम मारूटोला खुर्द नव निहाल मानस परिवार मारूटोला खुर्द (खैरागढ़) के व्याख्याकार एवं गायन कु.इंद्राणी वर्मा, सह गायिका कु .उत्कर्षा तिवारी, उमा सार्थी आर्गन छन्नू मानिकपुरी, तबला डोलेश कुमार, ढोलक जतिश पटेल, पैड लोमश कुमार द्वारा किया जाता है। गायक एवं व्याख्याकार कु.इंद्राणी वर्मा ने बताया की मानस यात्रा में 12 फरवरी को छुरिया, 13फरवरी मानिक च़ौरी , 17 फरवरी देवरी,बीरूटोला,खामतराई , 18 फरवरी महासमुंद,19 फरवरी तुमडीबोड ,21 फरवरी मारू टोला खुर्द ,27 फरवरी कोहका और 1मार्च को गर्रा में नवनिहाल मानस परिवार ग्राम मारु टोला खुर्द अपनी प्रस्तुति देगी। कु इंद्राणी वर्मा व्याख्या कार व गायिका ने आगे बताया कि 17 फरवरी को ग्राम देवरी मे श्री राम कथा एवं भजनों का कार्यक्रम होगा। उन्होंने आगे बताया कि 21 फरवरी को ग्राम मारूटोला खुर्द जो कि मेरी जन्मभूमि है बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे इस दिन भागवत मंच में मेरी ही जन्म भूमि पर मेरे ही परिवार वालों के सामने श्री राम कथा कहने का अवसर प्राप्त हुआ है इसके लिए मैं भगवान श्री राम के प्रति सदैव आभारी रहूंगी ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations