निगम की कार्रवाही,सड़क किनारे अतिक्रमण ठेलो एवं कंडम गाड़ियों को हटाया :
त्वरित खबरे :

दुर्ग/ 23 नवंबर 2022/

नगर पालिक निगम।शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। चंडी चौक में अवैध रूप से लगे 5 ठेलो को हटाया गया साथ ही चंडी चौक से कंकालिन मंदिर तक रखी गई 10 कंडम गाड़ीयों जिनमे मोटर सायकिल एवं स्कूटर को हटाने की कार्रवाही किया गया।निगम ने कलेक्टर जनचौपाल में लगे आवेदनों का मौके पर जाकर विकास सायकल स्टोर्स एवं वेल्डिंग स्टोर्स वाले के शेड को भी हटाने की कारवाही की। कार्रवाही के दौरान अतिक्रमणकर्ता विकास नरड के द्वारा आज शाम तक उक्त अतिक्रमण शेड को हटाने की सहमति निगम अधिकारियों को दी।कार्रवाही के दौरान उन्हें कहा गया कि आज शाम तक शेड नही हटाने पर उक्त अतिक्रमण शेड को नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा।कार्रवाही के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, राजस्व निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता एवं उद्यान प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहें।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations