मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शीतला माता मंदिर में की पूजा-अर्चना :
त्वरित खबरे : प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की :

राजनांदगांव 23 नवम्बर 2022। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरगी पहुंचे। मुख्यमंत्री  बघेल ने ग्राम पंचायत सुरगी में माता शीतला मंदिर में पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। छत्तीसगढ़ में शीतला माता का विशेष महत्व और आस्था है। गांव में कोई भी शुभ और मंगल कार्य माता शीतला की पूजा कर की जाती है। छत्तीसगढ़ में विशेष आस्था के साथ शीतला माता की पूजा की जाती है। गांव में ऐसी मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से गांव में किसी प्रकार की बीमारी या प्राकृतिक प्रकोप नहीं आता है। माता शीतला गांव की रक्षा करती है। इस विश्वास के साथ गांव में माता शीतला का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व डोंगरगांव विधायक  दलेश्वर साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ अंत्यायवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, युवा आयोग के अध्यक्ष  जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  नवाज खान, पर्यटन मंडल का सदस्य निखिल द्विवेदी, समाजसेवी  पदम कोठारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations