मुख्यधारा से जुड़े, 3 नक्सलियों ने किया समर्पण
त्वरित खबरे :

9 जून 2022

Image

 नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में 3 नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा का साथ छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया है। तीनों नक्सल सदस्यों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव और शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिले में 3 नक्सल सदस्यों ने माओवादी संगठन को छोड़कर सामाज के मुख्यधारा में शामिल हुए। तीनों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के समक्ष आज सरेंडर किया। इसमें रमेश मोंहदा उर्फ गुड्डू उम्र 25 वर्ष जिला नारायणपुर जाटलुर एलओएस में सदस्य, राजेश कुमार मोंहदा उर्फ राजू उम्र 26 वर्ष जिला बीजापुर 2017 में 1 वर्ष तक संघम सदस्य रहा, फिर वर्ष 2018 से जन मिलिशिया सदस्य रहा और साधु पल्लो उर्फ महेश उम्र 25 वर्ष जिला नारायणपुर पहले सीएनएम का सदस्य था, फिर 2018 से जन मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations