राजनांदगांव 24 नवम्बर2022।
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि मितानिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली लेकिन वाह स्वास्थ्य ढांचा की नीव होती है। जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है। प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मितानिन दिवस मनाया जाता है जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभर प्रकट करने का आवश्यक होता है। मितानिन दिवस के अवसर पर हम उनके द्वारा किए गये कार्य को कार्य को बता रहे हैं जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से लोगों तक न केवल समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती है। बल्कि उनके जीवन रक्षक भी साबित हुई। मितानिन परिवार भ्रमण के दौरान घर पहुंच कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बताते हैं तथा लाभ पहुंचाते हैं। उनके द्वारा समय-समय पर होने वाली बीमारी के बारे में भी जानकारी अवगत करते हैं। मितानिन और आरोग्य समिति के महिलाओं के साथ बैठक कर चर्चा करते हैं तथा होने वाली बीमारियों के बारे में घरेलू उपचार कैसे करें इनकी जानकारी भी देते हैं। शासन की सभी योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने में मितानिन हर संभव मदद करते हैं। जिससे समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। वर्मा ने मितानिन दिवस पर सभी बहनों को अपनी ओर से ढेरों बधाई देते हुए कहा कि मितानिन सरकार का एक अंग है जो समय-समय पर सरकार की योजनाओं को ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने में सहायक होता है।

Facebook Conversations