माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने किया रूरल इंडस्ट्रियल पार्क भर्रीटोला का निरीक्षण :
त्वरित खबरे :

11 फरवरी 2023

मोहला  : माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष  बालम चक्रधारी ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजनांतर्गत भर्रीटोला गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान और रीपा योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान  चक्रधारी ने ग्राम भर्रीटोला, कोटरी, सरोली के कुम्हार समाज के सदस्यों के साथ बैठक ली। उन्होंने समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत करने रीपा को माध्यम बनाने का परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि माटीकला बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण स्टाइपेंड मशीन आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। समूह बनाकर पंजीयन करने एवं बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गरीब, मजदूर एवं किसान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडी बोर्ड अध्ययन  अवध चुरेंद्र, ग्राम पटेल  पुराण उसरे, सरपंच श्रीमती कुंती उसरे, बीडीसी  छाया उइके, एक्सबीडीसी  अनीता कोर्रम, कुम्हार समाज अध्यक्ष  ठाकुर राम चक्रधारी, सीईओ डीडी मंडले, बीपीएम  रामकुमार विश्वकर्मा सहित कुम्हार समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations